रांची। कोल इंडिया ने जेबीसीसीआई-11 का गठन कर दिया है। इससे संबंधित अधिसूचना निदेशक (कार्मिक) एसएन तिवारी ने जारी कर दिया है। इसमें प्रबंधन की तरह से 14 और यूनियनों की ओर से 28 सदस्य को रखा गया है। यूनियनों में 14 वैकल्पिक सदस्य हैं। इंटक के 4 मुख्य और 4 वैकल्पिक सदस्यों के लिए जगह खाली रखी गई है। इसमें कहा गया है कि बैठक के बारे में जानकारी अलग से दी जाएगी।
ये है अधिसूचना