सीसीएल स्‍थापित करेगा डि‍जिटल क्‍लास रूम और ऑक्‍सीजन प्‍लांट

झारखंड सरोकार
Spread the love

  • आंगनबाड़ी केंद्र का कराएगा नवीनीकरण, चतरा जिला प्रशासन से हुआ एमओयू

चतरा। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सेन्‍ट्रल कोलफील्‍ड्स लिमिटेड (सीसीएल) जिले में डिजिटल क्‍लास रूम और ऑक्‍सीजन प्‍लांट स्‍थापित करेगा। आंगनबाड़ी केंद्रों का नवीनीकरण भी कराएगा। इसके लेकर चतरा जिला प्रशासन और कंपनी के बीच एमओयू हुआ है।

सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद के मार्गदर्शन में सीएसआर के अंतर्गत कंपनी स्‍थानीय प्रशासन व राज्‍य सरकार के साथ मिलकर विभिन्‍न कल्‍याणकारी योजनाओं को मूर्त रूप दे रही है। इसी कड़ी में सीसीएल एवं चतरा जिला प्रशासन के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया गया। इसके अंतर्गत चतरा जिला प्रशासन को लगभग 3 करोड़ रुपये प्रदान किये जायेंगे। इससे जिले के 100 आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडलआंगनबाड़ी केन्‍द्र में विकसित करने के साथ-साथ 30 स्‍कूलों में 54 डिजिटल क्‍लास रूम एवं टंडवा के कम्‍यूनिटी हेल्‍थ सेंन्‍टर में ऑक्‍सीजन प्‍लांट स्‍थापित किया जायेगा।

जिला प्रशासन की ओर से जिला समाज कल्‍याण अधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मुख्‍य सिविल सर्जन एवं सीसीएल की ओर से महाप्रबंधक (सीएसआर) एके सिंह ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। एमओयू के अंतर्गत सीसीएल द्वारा जिला प्रशासन को 100 आंगनबाड़ी केन्‍द्र को मॉडलआंगनबाड़ी केंद्र में विकसित करने केलिए 1.5 करोड़ रुपये दिये जायेंगे। प्रत्‍येक स्‍कूल पर 1.5 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे, जिससे भवन की मरम्‍मत, वॉल पेंटिंग एवं बच्‍चों के लिए खेल उपकरण आदि उपलब्‍ध कराये जायेंगे। इसी प्रकार चतरा जिले के 30 स्‍कूलों में 54 डिजिटल क्‍लास रूम के लिए 1.03 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। कम्‍यूनिटी हेल्‍थ सेंन्‍टर में ऑक्‍सीजन प्‍लांट की स्‍थापना के लिए 60 लाख रुपये दिये जाएंगे।

इस अवसर पर सीएमडी ने कहा कि राज्‍य एवं अपने सभी स्‍टेकहोल्‍डर्स के सर्वागींण विकास के लिए सीसीएल प्रतिबद्ध है। इस दिशा में राज्‍य सरकार के सहयोग से निरंतर कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में यह एमओयू चतरा जिले के विकास के रूप में मिल का पत्‍थर साबित होगा।

निदेशक (कार्मिक) विनय रंजन ने कहा कि स्‍थानीय निवासियों को इस एमओयू से निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। सीसीएल सैदव ही अपने सीएसआर योजना के अंतर्गत समाज के अंतिम व्‍यक्ति का विकास का लाभ पहुंचाने के लिए प्रयत्‍नशील रहा है।

मौके पर जिला नोडल अधिकारी आशीष कुमार, मुख्‍य प्रबंधक (असैनिक) एसएस लाल, गौरव तिवारी, श्रीमती साक्षी होरो, जितेन्‍द्र कुमार सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।