हरी ॐ टावर रेसिडेंशियल सोसाइटी में लगा कैंप, 230 लोगों ने लिया टीका

झारखंड
Spread the love

रांची। लालपुर स्थित हरी ॐ टावर रेसिडेंशियल सोसाइटी में निःशुल्क कोविड-19 टीकाकरण कैंप लगाया गया। इसमें 18 से अधिक उम्र के 230 लोगों का टीकाकरण किया गया।

कैंप के मुख्य संयोजक अखिल टिकमानी ने बताया कि उनका यह उद्देश्य था कि सोसाइटी के सभी सदस्यों को वैक्‍सीन लगे। इसमें उनके गार्ड, ड्राईवर, मेड भी हैं। जिला प्रशासन के सहयोग से कैंप लगाया गया।

कैंप में आये मेडिकल टीम ने भरपूर सहयोग किया। आयोजन में मुख्य संयोजक अखिल टिकमानी को साकेत अग्रवाल, कृतिका टिकमानी, निखिल टिकमानी एवं गर्वित टिकमानी ने सहयोग किया।