बिहार के छपरा से कोलकाता जा रही बस धनबाद में खड़े ट्रक से टकरायी, 50 यात्री घायल

झारखंड
Spread the love

धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले के राजगंज स्थित जीटी रोड डोमनपुर में खड़े ट्रक में बस ने टक्कर मार दी, इस हादसे में 50 यात्री घायल हो गए हैं, उनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।

राजगंज थाना क्षेत्र के जीटी रोड में अनियंत्रित होकर बस ने पहले से खड़े एक ट्रक में पीछे से जोरदार ठोकर मार दी, जिसके कारण बस में सवार सभी यात्री घायल हो गए। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि बस में सीट की क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे और ड्राइवर ने नींद के आगोश में आकर बस को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। जिस कारण लगभग 50 लोग घायल हो गए हैं।

यह बस बिहार के छपरा से पश्चिम बंगाल कोलकाता जा रही थी। बस में सवार सभी यात्री मजदूर हैं, जो मजदूरी के लिए जा रहे थे।सड़क दुर्घटना इतनी भयावह थी कि लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए लगभग आधे दर्जन एंबुलेंस का सहारा लेना पड़ा।

एंबुलेंस चालकों ने भी तत्परता दिखाई और कई लोगों को मौत के मुंह में जाने से पहले अस्पताल पहुंचा दिया। घायलों की मानें, तो स्थानीय लोगों एवं पुलिस के सहयोग से बस में फंसे लोगों को निकाल कर अस्पताल के लिए एम्बुलेंस में डाला गया।

इस भीषण सड़क हादसे के बाद एक बड़ा सवाल यह उठने लगा है कि कोरोना संक्रमण काल में बगैर सरकारी आदेश किन परिस्थितियों में निजी ओवरलोडेड बसों का संचालन किया जा रहा था।