
योगेश कुमार पांडेय
गिरिडीह। जिले के धनवार प्रखंड क्षेत्र के चंद्रखो देवी मंडप से होते हुए खेतो गांव से लेकर कुबरी तक को यह सड़क मेन रोड से जोड़ती है। इस सड़क की हालत इतनी खराब है कि आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है। इस क्रम में गुरुवार को जा रही एक बोलेरो अचानक गार्डवाल टूट जाने से नीचे जाकर फंस गई। स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से ट्रैक्टर के माध्यम से बोलेरो को खींच कर निकाला गया।
बता दे यह यह सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत आज से लगभग 12 वर्ष पूर्व में बनी था। अभी इसकी स्थिति काफी खराब हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन इस सड़क पर दुघर्टना होती रहती है। मुख्य मार्ग से जुड़ने के कारण इसपर लोगों की आवाजाही लगी रहती है।
ग्रामीण द्वारा स्थानीय विधायक, सांसद को कई बार सड़क की दुर्दशा के बारे में पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है। हालांकि अभी तक किसी जनप्रतिनिधि ने इसकी सुध नही ली है। ग्रामीण का कहना है कि इस सड़क की स्थिति में शीघ्र सुधार नहीं होने पर वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।