
रांची। बीआईटी मेसरा रक्षा सेवाओं में सीआरपीएफ सैनिकों के लिए दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी को और बढ़ावा देगा। इसके लिए बीआईटी ने सीआरपीएफ-केंद्रीय प्रशिक्षण कॉलेज (दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी), रांची के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
संस्थान के कांफ्रेंस हॉल में 16 जून को आयोजित एक कार्यक्रम में एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। बीआईटी की ओर से रजिस्ट्रार कर्नल सुखपाल सिंह खेतरपाल (सेवानिवृत्त) और सीआरपीएफ के तरफ से अमित तनेजा ने हस्ताक्षर किए।
डॉ सी जगन्नाथन ने एमओयू के बारे में कहा कि सीआरपीएफ पर देश को सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी है। यह एमओयू सीआरपीएफ को तकनीकी रूप से सुरक्षा प्रदान करेगा। इसके बाद सीआरपीएफ के मेहमानों ने इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस और रिमोट सेंसिंग विभागों का दौरा किया।
इस कार्यक्रम में बीआईटी मेसरा की तरफ से संस्थान के कुलपति इंद्रानिल मन्ना, कार्यवाहक कुलपति डॉ एस कोनार, रजिस्ट्रार कर्नल सुखपाल सिंह खेतरपाल (सेवानिवृत्त), संकाय मामलों के डीन डॉ के मुखोपाध्याय, छात्र मामलों के डीन डॉ आनंद कुमार सिन्हा, प्रवेश, प्रत्यायन और समन्वय के डीन डॉ सुदीप दास, स्नातकोत्तर और पीएचडी की डीन डॉ निशा गुप्ता, स्नातक की डीन डॉ विभा रानी गुप्ता, अनुसंधान, नवाचार और उद्यमिता के डीन डॉ सी जगन्नाथन, डीन एलुमनी और अंतर्राष्ट्रीय संबंध डॉ उत्पल बॉल, ईसीई के विभागाध्यक्ष प्रो एसएस सोलंकी, न्यूज एंड पब्लिकेशन सोसाइटी के संकाय सलाहकार डॉ विजय नाथ, फोटोग्राफिक सोसाइटी के संकाय सलाहकार डॉ प्रियांक सक्सेना, मीडिया सेल समन्वयक डॉ मृणाल पाठक, उप रजिस्ट्रार रितेश कुमार, सहायक रजिस्ट्रार (प्रवेश, प्रत्यायन और समन्वय) चिरंजी लाल, सहायक रजिस्ट्रार (संपदा) एसएन शुक्ला, सहायक रजिस्ट्रार (छात्र मामले)- सुश्री श्रुति शर्मा उपस्थित रहे। वहीं सीआरपीएफ की ओर से रविदीप सिंह साही, महानिरीक्षक (संचार एवं आईटी), अमित तनेजा (उप महानिरीक्षक), संतोष कुमार (उप कमांडेंट), संजय बेलवाल (उप कमांडेंट), विमल सिंह(उप-कमांडेंट) और उज्ज्वल कुमार सिंह (सहायक कमांडेंट) भी मौजूद थे।