पटना। बिहार में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में कमी को देखते हुए सरकार स्कूल खोलने पर विचार शुरू कर सकती है। बताया जा रहा है कि अगर राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई तो, जुलाई के अंत से छात्र स्कूल जा सकते हैं। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद से ही बिहार में स्कूल बंद है।
एक निजी मीडिया ग्रुप से बात करते हुए बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि कोरोना के हालात अगर ऐसा ही रहा तो, राज्य में जुलाई से स्कूल खोला जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि स्कूल कोरोना गाइडलाइन के तहत ही खोला जाएगा। बिहार में कोरोना की पहली लहर खत्म होने के बाद शिक्षा विभाग ने साल के शुरूआत में स्कूल खोलने को लेकर हरी झंडी दी थी।
स्लॉट के अनुसार खोला जाएगा स्कूल
बताया जा रहा है कि बिहार में स्कूल रीओपन स्लॉट वाइज खोला जाएगा। पहले कक्षा 9 से 12 छक्के बच्चों के लिए स्कूल खोला जाएगा, बिहार में स्कूल रीओपन से पहले सभी स्कूलों और उनके बसों का सेनेटाइज अभियान भी चलेगा।
बिहार में जारी है अनलॉक
बता दें कि बिहार में 15 जून तक अनलॉक लागू है। पिछले दिनों आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने ऐलान करते हुए कहा था कि ‘लाॅकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है। अतः लाॅकडाउन खत्म करते हुये शाम 7ः00 बजे से सुबह 5ः00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा।
इधर, बिहार में पिछले 24 घंटे में 500 से कम नए मरीज सामने आए हैं, राज्य के 38 में से 36 जिलों में ही नये कोरोना पॉजिटिव केस पाये गये हैं। औरंगाबाद और बांका जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान एक भी नया कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है।