पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर मंद पड़ने के साथ ही तीसरी लहर की आशंका बरकरार है।
डेल्टा प्लस के मद्देनजर बिहार में स्वास्थ्य विभाग ने सभी मेडिकल कॉलेज से लेकर पीएचसी तक को हाई अलर्ट कर दिया है, ताकि अपरिहार्य स्थिति में लोगों को समुचित सुविधा मिल सके। इधर, राज्य में वैक्सीनेशन अभियान में पूरा स्वास्थ्य महकमा जी जान से लग गया है।
आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सहजानंद सिंह की मानें, तो नए वेरिएंट का ट्रांसमिशन दूसरी लहर से काफी ज्यादा घातक है। इसमें जान जाने का ज्यादा डर बना है। नए वेरिएंट को B.1.617.2.1 या फिर AY.1 के रूप में जाना जाता है। इन्होंने साफ कहा कि जिस तरह दूसरे राज्यों में तेजी से नए लोगों को यह अपनी चपेट में ले रहा है।
ऐसे में बाहर से आनेवाले यात्रियों से बिहार पर भी खतरा मंडरा रहा है और बड़ी आबादी को इससे संक्रमण फैल सकता है।