
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने के बाद भी एंटीबॉडी न बनने पर एक वकील ने मुकदमा दर्ज करने के लिए कोर्ट में अर्ज़ी दे दी।
वकील ने सीरम इंस्टिट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए कोर्ट में अर्जी दी है। इस अर्जी पर कोर्ट ने संबंधित थाने से रिपोर्ट तलब करते हुए सुनवाई की तारीख 2 जुलाई तय की है। दरअसल, लखनऊ निवासी वकील प्रताप चंद्र ने गोविंद हॉस्पिटल में 8 अप्रैल को कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी। दूसरी डोज 28 मई को लगनी थी, लेकिन प्रताप चंद्र का कहना है कि वैक्सीन लेने के बाद से ही उनका स्वास्थ्य खराब रहने लगा।
इसके बाद 25 मई को उन्होंने एंटीबॉडी टेस्ट करवाया तो पता चला कि एंटीबॉडी बनी ही नहीं और तो और प्लेटलेट्स भी आधे हो गए। इसके बाद प्रताप चंद्र ने कोविशील्ड वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की।