बोकारो। झारखंड के बोकारो जिले की चास पुलिस ने अपराध की योजना बनाते तीन अपराधियों को तीन असलहों के साथ गिरफ्तार किया है।
चास डीएसपी पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बोकारो के आईटीआई मोड़ स्थित मानभूम होटल के पास एक काले रंग की स्कॉर्पियो में कुछ अपराधी बैठकर शराब पी रहे हैं तथा एक व्यवसायी की हत्या करने की योजना बना रहे हैं।
सूचना पर पुलिस जब उक्त गाड़ी के पास पहुंची, तो गाड़ी में बैठे सभी अपराधी पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने सभी अपराधियों को चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई।
अपराधियों के पास से तीन अवैध पिस्टल भी बरामद की गयी है। डीएसपी के मुताबिक अपराधी रामगढ़ के स्क्रैप व्यवसायी महेंद्र सिंह की हत्या करने की योजना बना रहे थे। हत्या की योजना बालीडीह के गोल मार्केट निवासी बबलू कुमार के कहने पर बनाई जा रही थी। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में जुटी है।