जमशेदपुर। टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) स्टे-एट-होम रूटीन के साथ ‘चैंपियंस लीग 2021’ का आयोजन कर रहा है। यह लीग 17 मई से शुरू होगा। यह 50 दिनों को टीम-आधारित प्रतिस्पर्धात्मक प्रोग्राम होगा, जो फिटनेस रूटीन और चुनौतियों में हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागियों को प्रेरित करेगा।
इस प्रोग्राम को 20 वर्षों का अनुभव रखने वाले टीएसएएफ के पर्वतारोही विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया है। यह रूपांतरकारी यात्रा सही मार्गदर्शन और प्रेरणा के साथ प्रतिभागियों को फिटनेस के अगले स्तर तक जाने में मदद करेगी। इस चुनौती को सहनशक्ति, चपलता, तन्यता के साथ-साथ शरीर के उपरी और निचले हिस्से की मजबूती के निर्माण को ध्यान में रख कर डिजाइन किया गया है। इस प्रोग्राम में पोषण, योगा, ध्यान, साइक्लिंग, पर्वतारोहण, दौड़ आदि के क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ साप्ताहिक बातचीत सत्र शामिल है।
लीग में 18 वर्ष और इससे अधिक की आयु के लोग हिस्सा ले सकते हैं, जो चार प्रतिभागियों की एक टीम के रूप में या इस लीग में किसी टीम का हिस्सा बनने के लिए व्यक्तिगत रूप से पंजीकरण करा सकते हैं। अलग-अलक लिंग में प्रतिभागी बेगिनर्स से लेकर एडवांस कैटेगरी में हिस्सा ले सकते हैं। लीडर बोर्ड पर अपनी प्रगति देख सकते हैं, जो आकर्षक पुरस्कार जीतने में उनका मार्ग प्रशस्त कर सकता है।
पंजीकरण के लिए varun.sharma@tsafindia.org या 9599675676 पर संपर्क करें।