नशे में पति ने ऐसे ले ली पत्नी की जान

अपराध झारखंड
Spread the love

सिमडेगा। सिमडेगा जिले के बानो थाना क्षेत्र स्थित बांकी पंचायत के रामजोल गांव में बीती रात सुरेश मडकी ने पत्नी दुलारी समद की हत्या चाकू मारकर कर दी। सुरेश की दो पत्नियां थीं। दुलारी हमेशा घर से बाहर रहती थी। इसके लिए सुरेश परेशान रहता था।

रात में वह नशे में घर पहुंचा और दुलारी को सामने देख किसी बात को लेकर उससे बहस करने लगा। विवाद ज्यादा बढ़ गया कि सुरेश ने घर में रखे चाकू से पत्नी पर हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी पति सुरेश को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुटी थी।