निर्देश का पालन नहीं करने वाले शिक्षकों पर गिरेगी गाज, मांगी गई सूची

झारखंड शिक्षा
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। जिले के सभी स्‍कूलों में वर्गवार व्‍हाट्सएप ग्रुप बनाना है। बच्‍चों का ऑनलाइन क्‍लास लेना है। DigiSath App से भेजे जा रहे ई-कंटेंट को विद्यालय वर्ग समूह में ससमय भेजेंगे और उसका फीडबैक प्राप्त करेंगे। उक्‍त निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी अखिलेश कुमार चौधरी ने दिये। उनकी अध्‍यक्षता में जिला स्तरीय और प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों की ऑनलाइन जूम मीटिंग 18 मई को हुई। इसमें दिये ये निर्देश का विद्यालय स्तर पर शत प्रतिशत पालन करने के आदेश दिये गये।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि निर्देशों का पालन ससमय सुनिश्चित किया जाय, ताकि जिला/प्रखंड/संकुल का डेटा राज्य में संतोषजनक हो सके। सभी को आदेश दिया गया कि उन विद्यालय/प्रभारी और शिक्षकों की सूची और मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया जाय, जिनके द्वारा अभी तक उपरोक्त कार्य में रुचि नहीं ली जा रही है। उनके खिलाफ जिला कार्यालय द्वारा पत्र निर्गत किया जाएगा।

जूम मीटिंग में जिला शिक्षा पदाधिकारी अखिलेश कुमार चौधरी, एडीपीओ अम्बुजय कुमार पांडेय, सभी क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सभी बीपीओ, सभी बीआरपी और सभी सीआरपी उपस्थित हुए।

ये आदेश दिये गये

सभी विद्यालय में वर्गवार व्हाट्सएप समूह का निर्माण कराना

DigiSath App के द्वारा भेजे जा रहे ई-कंटेंट को विद्यालय द्वारा वर्ग समूह में ससमय भेजना और फीडबैक प्राप्त करना

बच्चों का ऑनलाइन क्लास लेना

सभी शिक्षक और प्रभारी HM द्वारा पुष्टिकरण फॉर्म को प्रतिदिन भरना, सभी प्रधान- शिक्षक, शिक्षक पूर्व की भांति पुष्टीकरण फॉर्म के माध्यम से वांछित जानकारियां देना।

2020-21 के बच्चों का सत्र 2021-22 में वर्ग प्रोन्नति करना।

सत्र 2021-22 में बच्चों का नया नामांकन लेना।

प्रत्येक शनिवार को राज्य द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे क्विज में बच्चों को अनिवार्य रूप से शामिल कराना।

सत्र 2020-21 के बच्चों का सत्र 2021-22 में ऑनलाइन SDMIS डेटा का इंट्री करना।