सोशल मीडिया में Remdesivir इंजेक्शन के लिए कोई और दवा प्रचलन में होने की बात प्रचारित और प्रसारित की जा रही है।
इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि ‘COVIPRI’ नाम से Remdesivir इंजेक्शन के लिए एक शीशी प्रचलन में है।
PIB Fact Check में COVIPRI नाम से यह शीशी Fake पाई गई है।
जानकारों ने सलाह दी है कि असत्यापित स्रोतों से किसी तरह की कोई दवा नहीं खरीदें। नकली दवाओं और इंजेक्शन से सावधान रहें।