देवघर। कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने बाघमारा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र का 8 मई को निरीक्षण किया। आरटीपीसीआर लैब को लेकर चल रहे विभिन्न कार्यों की वस्तुस्थिति का जायजा लिया। इस दौरान मंत्री ने कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के अलावा संबंधित अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग की टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मंत्री ने कहा कि 14 मई से लैब शुरू हो जाएगा।
निरीक्षण के क्रम में मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग की टीम और संबंधित अधिकारियों से कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर में मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में ऑक्सीजन युक्त बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर और आईसीयू की कमी को पूरा करने के अलावा बेडों की संख्या बढ़ाने के साथ ऑक्सीजन आपूर्ति को सामान्य बनाए रखना अति आवश्यक है। इससे कोविड संक्रमित मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा सकेगा। लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कोविड नियमों का पालन करने के साथ मास्क, साफ-सफाई और सामाजिक दूरी अपनाने की बात कही।
इस दौरान चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।