रांची। कोरोना काल में किसान बेदम है। उपर से लगातार हो रही ओलावृष्टि से उनकी स्थिति और खराब हो गई है। इस बीच उनके लिए राहत की एक खबर आई है। ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई झारखंड सरकार करेगी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा है कि इस संबंध में जरूरी आदेश निर्गत किए जा रहे हैं। जिलों में उपायुक्त क्षति का आकलन कर एक सप्ताह के भीतर मुआवजा की राशि किसानों को निर्गत करेंगे
ओलावृष्टि से अधिक नुकसार तरबूज की फसल को हुआ है। इसका आकलन क्षेत्र के आधार पर अंचल अधिकारी करेंगे। इसमें एटीएम और बीटीएम मदद करेंगे। जानकारी के मुताबिक अंचल अधिकारी को हुए नुकसान को लेकर 11 मई तक रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपने को कहा गया है। इसके बाद उपायुक्त अपनी रिपोर्ट आपदा विभाग को देंगे।