फ्लैट में रहकर शॉर्ट फिल्म का किया निर्माण

मनोरंजन
Spread the love

रांची। झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा सप्‍ताह लागू किया गया है। सरकार ने लोगों को अनावश्‍यक घरों से नहीं निकलने की अपील की है। इन हालात में रांची के युवा निर्देशक सौरभ भारद्वाज ने अपने फ्लैट में रहकर ही एक शॉर्ट फिल्म का निर्माण किया। फिल्‍म का नाम ‘फ्लैट नंबर 204’ है।

इसके माध्‍यम से उन्‍होंने खुद के साथ-साथ कलाकारों की हौसला बढ़ाने का प्रयास किया है। कहानी में एक किरदार अपने कमरे में एक अजनबी शक्ति को एहसास करके डरते रहता है। फिल्म की अवधि 25 मिनट की है। इसे 25 मई को एम एक्स प्लेयर से रिलीज किया जाएगा। फिल्म के लेखक और निर्देशक सौरभ भारद्वाज, एसोसिएट डायरेक्टर शुभम पाठक एवं कलाकार अनिल शर्मा हैं।