दो बेटियों संग गर्भवती महिला ने की खुदकुशी

बिहार
Spread the love

चंपारण। बिहार के पूर्वी चंपारण मोतिहारी में हृदयविदारक घटना सामने आयी है। एक गर्भवती महिला ने दो बेटी संग खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह से तंग आकर गर्भवती महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ मालगाड़ी से कट कर आत्महत्या कर लीे। मरनेवालों में महिला रवीता देवी (24 वर्ष), बेटी प्रिया कुमारी (6 वर्ष) और बेबी कुमारी (3 वर्ष) के नाम शामिल हैं।