चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा के हाटगम्हरिया की सिंदरीगौरी पंचायत के बिचाबुरू गांव स्थित बाइपी में गुदड़ी बाजार बंद कराने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने सोमवार की शाम हमला कर दिया। ग्रामीणों के हमले में दो एएसआइ और तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान ग्रामीणों ने दो पुलिस वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। यहां बता दें कि सोमवार को हाटगम्हरिया के बिचाबुरु गांव में साप्ताहिक गुदड़ी बाजार लगा था।
बाजार लगाए जाने की सूचना मिलने पर हाटगम्हरिया थाना पुलिस सायरन बजाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का जायजा लेने पहुंची। वहां करीब 200 ग्रामीण सब्जियों की खरीद-बिक्री कर रहे थे। पुलिस ने ग्रामीणों को भीड़ लगाने से मना किया। इसी क्रम में सब्जी खरीद रहे एक व्यक्ति से कहासुनी के बाद धक्का-मुक्की हुई और पुलिस ने एक ग्रामीण को डंडे से पिटाई कर दी।
पुलिस की पिटाई से ग्रामीण बेहोश हो गया। इतना देखते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस जवानों पर हमला कर दिया। घटना के बाद सभी घायलों का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया जा रहा है।