खूंटी में पीएलएफआइ उग्रवादी गिरफ्तार, उगलेगा कई राज

अपराध झारखंड
Spread the love

खूंटी। झारखंड की खूंटी जिला पुलिस ने पीएलएफआइ के एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया है। खूंटी पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए मुरहू थाना क्षेत्र के सरवदा गांव के पास से पीएलएफआइ उग्रवादी फगुवा मुंडू को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादी के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, तीन गोली, पीएलएफआइ की रसीद और मोबाइल बरामद किया है।

गिरफ्तार उग्रवादी फगुवा मुंडू के खिलाफ खूंटी और चाईबासा जिले के मुरहू और बंदगांव थाना में कुल 11 अपराधिक मामले दर्ज हैं। इन सभी मामले में पुलिस को फगुवा मुंडू की तलाश थी। पुलिस अब इससे कई राज उगलवाने के चक्कर में है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ उग्रवादी संगठन के उग्रवादी सरवदा गांव के पास लेवी वसूलने आने वाले हैं।

मिली सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए उग्रवादी को गिरफ्तार कर लिया।