पटना नगर निगम ने जारी किया अंत्येष्टि के लिए कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर

बिहार
Spread the love

पटना। पटना नगर निगम ने लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए अंत्येष्टि के लिए कंट्रोल हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। पटना के तीन प्रमुख घाटों के नाम बांस घाट, खाजेकलां घाट और गुलबी घाट पर कंट्रोल रूम बनाया है।

इसमें बांस घाट का कंट्रोल हेल्पलाइन नंबर 8987165304, खाजेकलां घाट का नंबर 8210745187, 6203180280 और गुलबी घाट कंट्रोल रुम का नंबर 9931279973 है।

तीनों घाटों पर विद्युत शवदाहगृह के माध्यम से अंत्येष्टि की जाएगी। अंत्येष्टि से पहले इन नंबरों पर कॉल कर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अंत्येष्टि के लिए समय दिया जाएगा। निर्धारित समय पर बांस घाट पर केवल कोविड के मृतकों की ही अंत्येष्टि की जाएगी।