
रांची। झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने चरणबद्ध आंदोलन के तहत 30 मई को # के माध्यम से ट्विटर अभियान चलाया। इसे झारखंड के साथ-साथ कई प्रदेशों के अभिभावक संघ के प्रतिनिधियों ने भी अपना समर्थन दिया। उन संगठन के पदधारियों ने ट्वीट के माध्यम से झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के आंदोलन को समर्थन दिया। ट्विटर अभियान में राज्य के लगभग सभी जिलों के झारखंड और वर्ग संघ के पदधारी एवं आम अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इसमें प्रमुख रूप से कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय, महेन्दर राय, रविशंकर राय, डॉ पुष्पा श्रीवास्तव, रामदीन कुमार, प्रमोद रंजन, आभा वर्मा, विद्याकर कुंवर, रजनीश श्रीवास्तव, कुणाल सिंह, दीपक शर्मा, अभय पांडेय, राजेश कुमार, आलोक गेरा, चन्दन सिंह, वरूण सिंह, मुकेशधर दुबे, आशीष कुमार, पंकज तिवारी, आरती कुमारी, पदमिनी कुमारी, वंशी यादव, पारुल राज, सवारी बेगम, मनोज सिन्हा, निरंजन कुमार, राकेश कुमार, कृपा कुमार, अजय पोद्दार, प्रियंका सिंह, अंजली कुमारी, कृष्ण कुमार,अनसुइया सिंह सहित अन्य अभिभावक शामिल हुए।
झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने ट्विटर अभियान के उपरांत एक पत्र झारखंड के मुख्यमंत्री और प्रभारी शिक्षा मंत्री हेमंत सोरेन को ईमेल के माध्यम से और ट्विटर पर टैग कर भेजा।
