प्रशांत अंबष्ठ
बोकारो। झारखंड सरकार के निर्देश के आलोक में आवश्यक सेवाओं को छोड़ सभी दुकानें बंद रखनी है। इस बीच शिकायत मिलने पर अधिकारियों ने बंद दुकान खुलवाई। अंदर का नाजारा देखकर दंग रहे गये। बंद दुकान के भीतर आम दिनों की तरह खरीद-बिक्री हो रही थी। इसके बाद दुकान को सील कर दिया गया।
यह वाक्या जिले के गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोमिया मुख्य चौक की है। चौक स्थित बबलू वस्त्रालय को प्रखंड प्रशासन ने सील कर दिया। सरकार के दिशा-निर्देश का उल्लंघन करने पर यह कार्रवाई की गई। बताया जाता है कि दुकानदार सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश का उल्लंघन करते हुए दुकान के अंदर ग्राहकों को प्रवेश कराकर कपड़ा बेच रहा था।
दुकान के अंदर ग्राहकों को कपड़ा बेचने की सूचना मिलते ही गोमियां अंचल के अंचल निरीक्षक सुरेश वर्णवाल तत्काल पुलिस के साथ उक्त दुकान पर पहुंचे। छापामारी कर दुकान को सील कर दिया। इस संबंध में वर्णवाल ने कहा कि आगे की कार्रवाई वरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद की जाएगी।