योगेश कुमार पांडेय
गिरिडीह। जिले के जमुआ प्रखंड के माल्डा और गावां में कालाबाजारी की सूचना गावां प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप राम को मिली। इसके बाद उन्होंने गावां और माल्डा बाजार की खाद्य सामग्री की दुकानों का औचक निरीक्षण मंगलवार को किया।
इस दौरान उन्होंने सरसों तेल, दाल, नमक, आटा, चावल समेत कई खाद्य सामग्री की क्रय और विक्रय मूल्य की जांच की। जांच के क्रम में उन्होंने सामानों के विक्रय राशि में कोई खास अंतराल नहीं पाया। किराना दुकानों को मूल्य तालिका नहीं लगाने पर कड़ी फटकार लगाई। खाद्य सामग्री की मूल्य तालिका को दुकान के बाहर लगाने के निर्देश दिये।