वैक्‍सीनेशन को लेकर नई व्‍यवस्‍था लागू, स्‍थानीय लोगों को भी लग रहा टीका

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे वैक्सीनेशन जागरुकता अभियान का असर दिखने लगा है। ग्रामीण क्षेत्र के लोग अब भी जागरूक नहीं हो रहे। जिले के शहरी क्षेत्र में दो सेंटर बनाये गए है। यहां रोजाना कम से कम ढाई सौ से लोगों को वैक्सीन लगाया जा रहा है। पूरे जिले में लगभग 1100 लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। आगे इसकी संख्या में वृद्धि किये जाने को लेकर स्वयं उपायुक्त दिलीप टोप्पो जागरुकता अभियान चला रहे हैं।

हटिया गार्डेन स्थित सेंटर के डेटा मैनेजर नवीन प्रकाश ने बताया कि लोग ऑनलाइन प्रक्रिया पूरा कर सेंटर में पहुंचने वाले की संख्या ज्यादा रही है। अपने क्षेत्र के वैसे लोग भी पहुंच रहे हैं, जिनके पास ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है या फिर जानकारी का अभाव है।

30 मई से पूर्व रजिस्ट्रेशन कर सेंटर में आने वाले सभी को वैक्सिनेशन किया जा रहा था, जिससे स्थानीय लोग वैक्सीन लगाने से वंचित रह जाते थे। अब रजिस्ट्रेशन कर आने वाले एवं ऑन स्पॉट पहुंचने वाले दोनो से पचास-पचास प्रतिशत लोगो का वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

जिले में अब तक 57 हजार 966 लोगों को टीका का प्रथम डोज दिया जा चुका है। अब तक 7 हजार 254 लोगों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है। जिले में कोविशील्ड 45 वर्ष से ऊपर के लिए केंद्र सरकार द्वारा 67 हजार 180 डोज फ्री में उपलब्ध कराया गया। राज्य सरकार द्वारा 11 हजार 920 कोविशील्ड वैक्सिन उपलब्ध कराये गए थे। इसमें शेष 18 हजार 760 डोज बचे हैं।

जिले को कोवैक्सीन की 30 हजार 40 डोज मिली। इसमें 45 वर्ष से ऊपर के लिए 28 हजार 40 और 18 वर्ष से ऊपर के लिए 2 हजार उपलब्ध कराएं गए हैं। 18 साल से ऊपर वाले को लगने वाली कोविशिल्ड वैक्सीन जिले में 2700 और कोवैक्सीन लगभग 1700 ही शेष बची है।