दु:खद : कोरोना संक्रमित दो सगे भाइयों की मौत से गांव में मातम

झारखंड
Spread the love

हजारीबाग। हजारीबाग के दारू प्रखंड अंतर्गत रामदेव खरीका पंचायत स्थित गोपलो गांव निवासी दो सगे भाइयों की कोरोना से मौत हो गई। इससे गांव में मातम पसरा है।

बड़े भाई की मौत रात्रि लगभग 9:30 बजे एवं छोटे भाई की मौत रात्रि लगभग तीन बजे हुई। आंसुओं के ढलते सैलाब के बीच दोनों की एक साथ अर्थी उठी और गोपलो श्मशान घाट में एक ही साथ अंतिम संस्कार किया गया।

कोविड-19 के भय से लोग इतने डरे सहमे थे कि पहले तो कोई अर्थी उठाने को तैयार नहीं था। बाद में ग्रामीणों ने समाजसेवी नीरज कुमार से संपर्क कर दोनों भाइयों की अर्थी श्मशान घाट पर जलाने का आग्रह किया गया।

अंतिम संस्कार के लिए टीम आने के बाद ग्रामीणों ने अपने से चंदा जमाकर शव का अंतिम संस्कार करवाया।