रांची। मारवाड़ी युवा मंच की रांची शाखा द्वारा कोविड संक्रमण की चपेट में आकर होम आइसोलेशन अकेले रह रहे लोगों के घर खाने की थाली पहुंचाया जा रहा है। मंच द्वारा दोपहर और रात में स्वच्छ और पौष्टिक शुद्ध शाकाहारी भोजन की फ्री होम डिलीवरी की व्यवस्था 50 रुपये प्रति थाली की दर से की जा रही है। इसे ‘रसोई’ नाम दिया गया है। इसकी शुरुआत 2 मई, 2021 से हुई है।
मंच के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपक गोयनका, सचिव नीरज अग्रवाल ने बताया कि 16 दिनों में लगभग 6000 भोजन की थाली लोगों को घर तक उपलब्ध कराई जा चुकी है। भोजन (थाली) में चावल, दाल, दो तरह की सब्जी, फुल्का रोटी, सलाद, चटनी, मीठा शामिल है। कार्यक्रम के संयोजक अमित शर्मा, विकाश अग्रवाल एवं कन्हैया लाल भरतिया हैं।
मंच के सह-सचिव अमित शर्मा ने बताया कि लोगो द्वारा फोन कॉल, व्हाट्सएप के माध्यम से देश-विदेश के लोग ऑर्डर दे रहे हैं। दिल्ली, मुंबई, बंगलुरू, केरल, चेन्नई, जयपुर सहित कई राज्यों के साथ कनाडा, आयरलैंड, कैलिफोर्निया, मॉरीशस एवं अन्य कई देशों से लोग अपने परिजनों के भोजन के लिए फोन कर रहे है। कनाडा से संदीप, आयरलैंड से श्रेय के साथ अनेक लोगो ने मंच परिवार का आभार व्यक्त किया है।
दोपहर के भोजन के लिए एक दिन पहले रात 8 बजे तक जानकारी देनी होगी। दोपहर और रात के भोजन के लिए फोन के माध्यम से व्हाट्सएप में विकाश अग्रवाल 9308014767 को आर्डर देनी होगी। तभी उन्हें भोजन उपलब्ध हो सकेगा। अपर बाजार स्थित जालान रोड से 5 किलोमीटर तक कि डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध हैं। धीरे धीरे दायरा को बढ़ाया जाएगा। कठिनाई होने पर अमित शर्मा 9835903000, कन्हैया लाल भरतिया 9835193302 से संपर्क कर करते हैं।