रांची। महर्षि सेवा संस्थान के तत्वावधान में कोरोना महामारी के दौरान खून की कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर और एंटी बॉडी टेस्ट का आयोजन रविवार को किया गया। रांची के नामकुम रेलवे स्टेशन के पास स्थित द हंगरी बर्ड रेस्तरां में आयोजित शिविर में 20 लोगों ने रक्तदान किया। पांच लोगों ने एंटी बॉडी जांच के लिये ब्लड सैंपल दिया।
श्री राम सेना के अध्यक्ष विकास जायसवाल ने 50वीं बार रक्तदान किया। संस्थान के अध्यक्ष ने बताया की पिछले 25 दिनों से संस्थान के सदस्यों द्वारा जरूरतमंदों के लिये ब्लड, प्लाज्मा, ऑक्सीजन/ ICU बेड, ऑक्सिजन सिलेंडर, भोजन एवं अन्य सामग्रियों की व्यवस्था की जा रही है। महामारी रहने तक ये सेवायें जारी रहेगी।
रक्तदान शिविर में श्री राम सेना के अध्यक्ष विकास जायसवाल और उनके सदस्यों का विषेश योगदान रहा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे सतीश, सुनील, सुमित, गौरव, किशोर, नीरज, विष्णु, दीपेश, स्वति, पायल का योगदान रहा। यह जानकारी संस्थान के राजीव गुप्ता ने दी।