बाहर से ताला बंद था, अंदर चल रही थी दुकानदारी, आरजी नेक्स्ट समेत तीन दुकान सील, 5 हजार जुर्माना वसूला गया

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लागू किया गया है। इसमें जरूरी सेवाओं को छोड़ अन्‍य पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसका सख्‍ती से पालन करने का निर्देश सभी को दिया गया है। इसके बाद भी कुछ दुकानदार दिशा-निर्देश को नहीं मान रहे हैं। बाहर से दुकान में ताला बंद कर अंदर में बिक्री कर रहे हैं।

शहरी इलाकों में मंगलवार को भी कई दुकानदार ऐसा कर रहे थे। इसकी जानकारी मिलने के बाद नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार और अंचल अधिकारी प्रमेश कुशवाहा ने शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापामारी अभियान चलाया। उनपर कार्रवाई करते हुए तीन दुकानों को सील कर दिया गया। एक दुकान पर 5000 रुपये जुर्माना लगाया गया। साथ ही, उसे सील कर दिया गया।

थाना रोड बालिका विद्यालय के समीप स्थित स्टूडेंट्स बुक डिपो, शास्त्री चौक थाना रोड स्थित आरजी नेक्स्ट कपड़ा मॉल, सोमार बाजार स्थित जूता दुकान को सील किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि इन दुकानो में बाहर से ताला बंद था। अंदर ग्राहक थे। जब दुकान के बारे में पूछताछ किया, तब दुकानदार द्वारा पहले टालमटोल किया गया। दुकान बंद होने का बहाना बनाया। गेट अंदर से भी बंद था। दुकान को सील करने के साथ चेतावनी देकर दुकान मालिक को छोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले भी सवेरा कलेक्शन दुकान को सील किया गया था। सोमवार को झारखंड ड्रेसेज को भी सील किया गया।

कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि किसी दुकान के खुलने की सूचना मिलने पर सत्‍यापन करने के बाद उसे तुरंत सील कर दिया जाएगा। उन्होंने लोहरदगा वासियो से अपील की है कि अभी कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में घरों में रहें। सुरक्षित रहें। सरकार द्वारा समय-समय पर जारी गाइडलाइंस का पालन करें। कोरोना को हराना है तो इसकी चेन को तोड़ना होगा। इसमें जनभागीदारी जरूरी है।