- रांची जिला प्रशासन की पहल पर मेंटल हेल्थ हेल्पलाइन की शुरुआत
- बच्चे और किशोरों के मेंटल हेल्थ केयर के लिए भी है हेल्पलाइन नंबर
रांची। कोरोना काल में काफी लोग मानसिक परेशानी से गुजर रहे हैं। तनाव और अवसाद से घिर जा रहे हैं। नकारात्मक ख्याल जेहन में लगातार आते हैं। बच्चे और किशोर भी इससे अछूते नहीं हैं। इस स्थिति को देखते हुए रांची जिला प्रशासन की ओर से एक और पहल की गई है। कांके स्थित केंद्रीय मन:चिकित्सा संस्थान (सीआईपी) के सहयोग से 24 घंटे मेंटल हेल्थ हेल्पलाइन की शुरूआत की है। ऐसे में किसी तरह की मानसिक परेशानी होने पर एक बार इन नंबरों पर जरूर संपर्क करें।
कठिन घड़ी में हम आपके साथ हैं
मेंटल हेल्थ हेल्पलाइन सेवा को जारी करते हुए रांची उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि हम समझते हैं कि यह आपात परिस्थिति है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर अगर आप मायूस या घबराए हुए हैं या समझ नहीं पा रहे तो मेंटल हेल्थ हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें। कठिन घड़ी में हम रांची जिला प्रशासन आपके साथ हैं।
मेंटल हेल्थ हेल्पलाइन नंबर
9334915047
9334915049
9334915050
9334915051
9334915052
9334915054
9334915058
9334915060
9334915062
9334915063
बच्चे और किशोरों के लिए
बच्चे और किशोरों के मेंटल हेल्थ केयर के लिए हेल्पलाइन नंबर 9334915046 और 9334915053 जारी किये गये हैं। इस पर कॉल कर परामर्श लिया जा सकता है।
सुसाइड प्रीवेंशन का नंबर
सुसाइड प्रीवेंशन के लिए भी जिला प्रशासन की ओर से टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। यह टोल फ्री नंबर 18003451849 है।