
सिमडेगा। झारखंड से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां एक पैसेंजर ट्रेन के इंजन से उसकी बोगी अलग हो गई। इस ट्रेन में सैकड़ों यात्री सवार थे। ट्रेन हटिया से राउरकेला जा रही थी।
जानकारी के मुताबिक हटिया राउरकेला पैसेंजर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन का इंजन बोगी से अलग हो गई। यह घटना कनरंवा स्टेशन के पास हुई। ट्रेन हटिया से राउरकेला जा रही थी।
बताया जाता है कि केबिन मैन की गलती से ट्रेन अलग ट्रैक में चली गई थी। ट्रेन में सवार सैकड़ों यात्री बाल-बाल बच गये। कोई हताहत नहीं हुआ।