कोरोना के दौरान मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ावा देगा हिंदुजा फाउंडेशन

देश मुंबई
Spread the love

मुंबई। हिन्‍दुजा फाउंडेश कोरोना के दौरान मासिक स्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ावा देगा। इसके लिए चोपड़ा फाउंडेशन, जॉन डब्‍ल्‍यू ब्रिक मेंटल हेल्‍थ फाउंडेशन और सीजी क्रिएटिव्‍स के साथ हाथ मिलाया है। यह फाउंडेशन, नेवल अलोन ग्‍लोबल मेंटल हेल्‍थ (वर्चुअल) सम्‍मेलन के भीतर तीन घंटे के स्‍पॉटलाइट इंडिया खंड का सह-प्रायोजन करेगा। इस खंड को सत्‍या हिंदुजा के एल्‍केमिक सोनिक एनवायरमेंट द्वारा तैयार किया जायेगा, जिससे कि बहुसंवेदी, गहन श्रवणात्‍मक अनुभव कायम। स्‍पॉटलाइट इंडिया के स्‍टार वक्‍ताओं में सद्गुरु, अभय देओल व अन्‍य शामिल हैं।

इस वर्चुअल समिट को फेसबुक, यूट्यूब और अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म पर 21 मई 2021 को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। प्रतिभागी https://neveralonesummit.live/ के माध्यम से अपने मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण का समर्थन करने के लिए मुफ्त ऑनलाइन टूल का उपयोग कर सकते हैं।

हिंदुजा समूह के सह-अध्यक्ष और हिंदुजा फाउंडेशन के ट्रस्टी गोपीचंद पी. हिंदुजा ने कहा, ‘मानसिक स्वास्थ्य समस्‍याएं अपने आप में एक मूक और अचिह्नित महामारी है। अक्सर झूठी मान्यताओं के कारण उनकी गंभीरता से मुंह फेर लिया जाता है, जिसके चलते स्थिति बद से बदतर होती जाती है। ऐसे में उनके लिए चिकित्‍सकीय हस्‍तक्षेप आवश्‍यक हो जाता है। कुछ समाजों में उस हस्तक्षेप की मांग करना अपने आप में एक चुनौती बन जाता है, क्योंकि उन समस्‍याओं को कलंक के रूप में देखा जाता है। पीड़ित व्यक्ति में आत्मसम्मान और विश्वास की भावना पैदा करने के लिए विभिन्‍न आध्यात्मिक – चिकित्सीय हस्तक्षेपों की आवश्यकता होती है, ताकि उन्‍हें कतई यह ना लगे कि वह अकेले हैं।‘

द चोपड़ा फाउंडेशन के संस्थापक प्रबंध निदेशक डॉ दीपक चोपड़ा ने कहा, ‘चोपड़ा फाउंडेशन को हिंदुजा फाउंडेशन और देश-दुनिया के दिग्‍गजों के साथ सहयोग करने की प्रसन्‍नता है, ताकि इस वैश्विक महामारी के चलते पल-प्रतिपल खो रही जिंदगियों के चलते पैदा हो रहे मानसिक विकृति को ठीक करने में मदद मिल सके। यदि हम सामूहिक रूप से मदद नहीं करते हैं तो हम मानवता के लिए अपूर्व पीड़ा की दिशा में आगे बढ़ेंगे।’