
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। कोरोना काल में अनाथ या बेसहारा हो गये बच्चों के लिए जिला प्रशासन ने पहल की है। आप भी इन बच्चों की मदद के लिए आगे आये। ऐसे बच्चों की जानकारी दें, ताकि उनकी बेहतर ढंग से देखभाल हो सके।
कोरोना काल में कई माता-पिता की मृत्यु हो गई है। उनके बच्चों की देखरेख करने वाला कोई नहीं है। कई ऐसे बच्चे भी हैं जिनके माता-पिता दोनों कोरोना से ग्रसित हैं। वे अस्पताल में इलाजरत है। उनके बच्चों की देखरेख करने वाला घर में कोई नहीं है। ऐसे बच्चों को सांस्थानिक देखरेख में रखने के लिए लोहरदगा जिले में कुछ संस्थानों को बाल कल्याण समिति द्वारा उपयुक्त सुविधा (Fit Facility) के रूप में तीन माह की मान्यता दी गई है।
इन संस्थानों को मिली है मान्यता
होप बालिका गृह छतर बगीचा, लोहरदगा।
चाइल्डलाइन लोहरदगा।
(लोहरदगा ग्राम स्वराज संस्थान द्वारा संचालित), सदर प्रखंड के समीप, मेन रोड, लोहरदगा।
बच्चों से संबंधित सूचना यहां दें
चाइल्डलाइन लोहरदगा-1098 टॉल फ्री नम्बर
महिला हेल्पलाइन-181
जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, लोहरदगा-9431350178
बालकृष्ण सिंह, सदस्य, बाल कल्याण समिति, लोहरदगा-6202262715/9431749680