विवेक चौबे
गढ़वा। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए झारखंड सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की घोषणा की गई है। इसके लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किया है। इसके तहत भीड़ नहीं करनी है। एक जगह पांच लोगों का खड़ा होना मना है। मास्क लगाना है। सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना है। दोपहर 2 बजे के बजे के बाद जरूरी वस्तुतों को छोड़कर दुकानें खुली नहीं रखनी है। हालांकि सरकार के इस निर्देश की धज्जी उड़ाई जा रही है। प्रशासन और पदाधिकारी भी इससे बेखबर हैं।
जिले के कांडी थाना क्षेत्र में गरदाहा बाजार शनिवार को पहले की तरह ही लगा। यहां सैकड़ों लोगों की भीड़ रही। ना ही सामाजिक दूरी का पालन किया गया और ना ही किसी ने मास्क लगा रखा था। दोपहर 2 बजे के बाद भी दुकानें खुली रही। चौकीदार के मना करने के बाद दुकानदार कुछ समय के लिए हट गए थे। हालांकि चौकीदार के जाते ही पूर्णतः बाजार सज गयी।
यही नहीं, कांडी प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानदार धड़ल्ले से सरकार की गाइडलाइन को ठेंगा दिखा रहे हैं। किराना, छड़-सीमेंट, श्रृंगार स्टोर, कपड़ा दुकानें लगातार खुली रहती है। हरिगावां, खुटहेरिया, घटहुआं कला, गोसांग सहित अन्य कई गांवों में रात 8 बजे तक दुकानें खुली रहती है। गांवों में प्रचार-प्रसार के बाद भी लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं।