‘मैवशैक’ पर होगा बनारस में बनी फिल्‍म ‘दंश’ का ग्लोबल प्रीमियर

मनोरंजन
Spread the love

अनिल बेदाग

मुंबई। स्वीडन में स्थित अंतर्राष्ट्रीय ओटीटी मैवशैक ने बनारस में बनी फिल्म ‘दंश’ का ग्लोबल प्रीमियर किया है। मैवशैक के दर्शक पचास से अधिक देशों में मौजूद हैं। बालमुकुंद त्रिपाठी द्वारा निर्देशित दंश आठ राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में दिखाई जा चुकी है। फिल्म को के आसिफ चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ‘बेस्ट एडिटिंग’ का अवार्ड भी मिल चुका है।     

रविकांत मिश्रा, ज्ञानेंद्र, स्मृति मिश्रा, राहुल राजपूत, तौक़ीर खान, हर्ष गुप्ता, विकास श्रीवास्तव, अजय दूबे, मंजरी पांडेय और बालमुकुंद त्रिपाठी द्वारा अभिनीत इस फिल्म में चार अलग-अलग कहानियां हैं। इनके माध्यम से समाज में फैली विसंगतियों को प्रस्तुत किया गया है। दंश बालमुकुंद त्रिपाठी द्वारा ही रचित नाटक ‘डार्क सिटी’ पर आधारित है, जिसका वह पहले भी दर्जनों बार मंचन कर चुके हैं। बॉलीवुड.कॉम, मीता आर्ट्स और ब्रह्मयशो प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी ‘दंश’ के क्रिएटिव डायरेक्टर अभिषेक ब्रह्मचारी ने फिल्म के रिलीज पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इससे बनारस के स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही फिल्ममेकिंग को बढ़ावा मिलेगा।

फिल्म की पटकथा लेखक रश्मि मिश्रा, छायाकार अनिल सिंह, कला निर्देशक मार्तण्ड मिश्रा, संपादक सत्यजीत विश्वकर्मा एवं अभिषेक ब्रह्मचारी, संगीत निर्देशक साजु-सुधांशु, पार्श्व संगीत निर्देशक सिद्धार्थ शंकर एवं माधुरज्य सइकिया एवं असोशिएट डायरेक्टर साजिद खान हैं। निर्माण बालमुकुंद त्रिपाठी, निहारिका अजय एवं अनुपम विकास के द्वारा किया गया है। दंश की टीम ने लोगों से अपील की है कि वे फिल्म को एक बार अवश्य देखें। साथ ही कहा कि इस कठिन समय में ऐसे सकारात्मक कार्यों से ही हम सभी आगे बढ़ पाएंगे।