पटना। पटना से खबर है कि मधेपुरा से पूर्व सांसद व जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पप्पू यादव मंगलवार की सुबह पीएमसीएच के कोविड वार्ड में गये थे। पप्पू यादव की गिरप्तारी उनके आवास से हुई है। पुलिस के अनुसार उनपर बगैर अनुमति के घूमने, सरकारी कार्य में बाधा डालने और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है।
पप्पू यादव के खिलाफ शनिवार को सारण जिले के अमनौर थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई थी। इससे पहले पप्पू यादव ने सारण से सांसद राजीव प्रताप रूडी के गांव से करीब दो दर्जन एंबुलेंस पकड़ी थी, जो कि सांसद निधि के पैसों से खरीदी गई थी। पप्पू यादव पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और कोविड नियमों के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।
पप्पू यादव ने खुद ट्वीट कर अपनी गिरफ्तारी की जानकारी दी है। गिरफ्तारी के तुरंत बाद उन्हें पटना स्थित गांधी मैदान लाया गया। गिरप्तारी की सूचना पाते ही उनके समर्थक उनके आवास और गांधी मैदान में जुटने लगे हैं।