जमीन के नीचे से अचानक निकलने लगी आग की लपटें, ग्रामीण खौफ में

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। झारखंड के बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के लुगू पहाड़ की तलहटी स्थित तिलैया पंचायत के ग्राम तिलैया में बोकारो नदी के सामने बड़कागढ़ा के पास अचानक जमीन के नीचे से आग की लपटें निकलने लगीं। इसके बाद से ग्रामीण खौफ के साये में हैं। उक्त स्थल बोकारो-रामगढ़ की ठीक सीमा पर है।

सूचना मिलने पर जगेश्वर बिहार थाना प्रभारी कन्हैया राम पहुंचे। पोकलेन मंगाकर ऊपर से मिट्टी डलवाई। इसके बाद भी आग को नहीं बुझ पाई। फिर थाना प्रभारी ने इसकी सूचना बीडीओ गोमिया और अपने आला अफसरों को दे दी है। उन्होंने ग्रामीणों को सतर्क किया है कि घटनास्थल के 500 मीटर के दायरे तक प्रवेश नहीं करें।

संभावना जताई जा रही है कि जमीन के नीचे मि‍थेन गैस के चलते यह घटना हुई है। वैसे आसपास कई चिमनी के ईंट भट्ठे भी हैं। बताते चलें कि गोमिया प्रखंड में ओएनजीसी के द्वारा कोल बेथ मि‍थेन का दोहन किया जा रहा है। ओएनजीसी का कार्यस्‍थल हजारी पंचायत के खुदगड्डा से 33 किलोमीटर दूर है।