- प्रत्येक प्रखंड में भ्रमण कर जागरुकता रथ किसानों को देगा जानकारी
लातेहार। खरीफ फसल की खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रति किसानों में जागरुकता लाने के उद्देश्य से जागरुकता रथ रवाना किया गया। जागरुकता रथ को उपायुक्त अबु इमरान ने 31 मई को हरी झंडी दिखाई।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि कोरोना काल में भी किसानों को खेती करने में परेशानी नहीं हो, इसी सोच को लेकर सरकार खरीफ फसल के बीज अनुदानित दर पर उपलब्ध करा रही है। किसान, कृषि विभाग से संचालित योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनें। उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को प्रत्येक गांव के किसानों को योजनाओं के लाभ से जोड़ने की बात कही। उपायुक्त द्वारा जिले के किसानों से अपील की गई कि वे बिचौलियों के चक्कर में नहीं पड़े। बीज मिलने में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो विभागीय पदाधिकारी से संपर्क करें या मुझे इसकी जानकारी दें।
जिला कृषि पदाधिकारी सह जिला सहकारिता पदाधिकारी राम शंकर प्रसाद ने बताया कि कृषि विभाग की ओर से बीज, विनिमय एवं वितरण कार्यक्रम एवं बीजोत्पादन योजना अंतर्गत जिले में खरीफ फसल के बीज उपलब्ध हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि धान, मक्का, रागी, जवार के बीज प्रत्येक लैम्प्स में उपलब्ध होंगे। किसान 50 प्रतिशत अनुदानित मूल्य पर बीज खरीद सकते हैं। इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा सरकार की ओर से किसानों के लिए संचालित की जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की गई l