विवेक चौबे
गढ़वा। झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम की ओर से बिल की वसूली का अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जिले के कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित बिजली सब स्टेशन में 25 मई को बिजली बिल वसूली शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत बिजली बिल वसूली के लिए चल रहा एटीपी वैन कांडी में स्थित बिजली सब स्टेशन में मौजूद रहेगा।
विभाग के कनीय अभियंता अमोल राय ने कहा कि उपभोक्ता एवरेज बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण बिजली बिल निकालने का काम नहीं हो पा रहा है। ऐसी स्थिति में उपभोक्ताओं को एवरेज बिल जमा करने का विकल्प दिया गया है। इसके तहत यदि आपको पहले कोई बिजली बिल मिला है। उसका पूर्ण भुगतान नहीं कर पा रहे हैं तो पार्ट पेमेंट भी कर सकते हैं। जैसे आपको 1000 रुपए का बिल मिला है तो आप 400 या 500 रुपए भी जमा करा सकते हैं। इसी प्रकार यदि आपको 600 रुपए का बिल मिला है तो आप 1000 रुपए भी जमा करा सकते हैं। शेष बची राशि आपकी जमा रहेगी।