ई पास लेकर बिना काम के नहीं घूमे, घर में सुरक्षित रहें : सीओ

झारखंड
Spread the love

योगेश कुमार पाण्डेय

गिरिडीह। जिल के जमुआ अंचलाधिकारी द्वारिका बैठा के नेतृत्व में बुधवार को जमुआ चौक सहित मिर्जागंज, खरगडीहा, बलैडीह मोड़, रेम्बा मोड़, मल्हो कोदम्बरी एवं हीरोडीह आदि चौक चौराहों, मुख्यमार्गों में दो पहिया व चार पहिया वाहनों की जांच की गई। कोविड-19 के आदेश एवं निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिये गये।

जांच के दौरान सीओ ने वाहन चालकों से ई पास गाड़ी के शीशे पर चिपकाने, नियमित रूप से मास्क का प्रयोग करने, कोविड-19 के सारे निर्देशों का सख्ती से पालन करने के सख्त निर्देश दिये।

अंचलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सभी को मिलकर काम करना पड़ेगा। राज्य के सारे पदाधिकारी आम अवाम के अमन चैन एवं हिफाजत के लिए दिन रात सड़कों पर उतर कर मेहनत कर रहे हैं। लोगों से घर में रहने सुरक्षित रहने, बिना अनुमति‍ वाले दुकानों नही खोलने, बैंक एवं एटीएम में भीड़ नहीं लगाने का आह्वान किया गया।

सीओ ने कहा कि वाहन जांच के दौरान अक्सर देखा जा रहा है कि लोग बिना काम के भटक रहे हैं। घरों से बाहर निकलने के लिए ई-पास की नि:शुल्क व्यवस्था है। इसका ये मतलब नहीं कि‍ पास लेकर बिना काम का घूमते रहे। मौके पर जमुआ थाना के एसआई मनीष गुप्ता, एएसआई नरेश यादव सहित कई पुलिस बल मौजूद थे।