
- काजी मगहा ग्राम में लगा कोविड जांच कैंप, दर्जनों लोगों ने दिया सैंपल
योगेश कुमार पांडेय
गिरिडीह। जिले के जमुआ प्रखंड की मगहा कलां पंचायत के काजी मगहा ग्राम में मंगलवार को कोविड जांच कैंप लगाकर दर्जनों लोगों का सैंपल लिया गया। मौके पर बीडीओ बिनोद कर्मकार ने कहा कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सभी को सजग रहने की आवश्यकता है। सभी लोग अपने-अपने गांव मुहल्लों में लोगों को जागरूक कर कोविड वैक्सीन लगवाना सुनिश्चित करें। आने वाले प्रवासियों को बिना कोविड जांच कराएं गांव और घर में इंट्री नहीं दें।
मौके पर डॉ राजेश दुबे ने गांव के सदर सेक्रेट्री, समाजसेवी, बुद्धिजीवियों एवं आम अवाम से आह्वान करते हुए कहा कि जो लोग कोविड का पहला डोज ले चुके हैं, वे दूसरा डोज भी ले लें। जो किसी कारण से अब तक वैक्सीन नहीं ले पाए हैं, वे शीघ्र ले लें। तभी इस वैश्विक महामारी पर काबू पाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि गांव घर में अगर किसी की तबियत बिगड़ती है, तो फौरन कोविड जांच कराएं।
उक्त अवसर पर गांव के समाजसेवी असरार आलम, अबुजर नोमानी, असगर अली, नुरुल्लाह सिद्दीकी, मो शाहिद, मो जुन्नैद, फरीद आलम सहित दर्जनों लोगों ने सैंपल दिया। गांव के अन्य लोगों को भी कोविड जांच कराने की सलाह दी। मौके पर जल सहिया सहित अन्य मौजूद थे।