सीबीएसई 10वीं के फाइनल रिजल्ट के टेबुलेशन पर चर्चा, 150 स्कूलों की भागीदारी

झारखंड
Spread the love

सीबीएसई के तत्वावधान में बुधवार को वेबिनार के माध्यम से 10वीं के फाइनल रिजल्ट के टेबुलेशन की विस्तार से चर्चा की गई। वेबिनार में हजारीबाग, कोडरमा, चतरा एवं रामगढ़ जिले के 150 स्कूलों के प्राचार्यों ने भाग लिया। इसमें पटना जोन के आरओ डा. बर्मन ने कहा कि कोविड -19 के बढ़ते दुष्प्रभाव के कारण इस साल दसवीं बोर्ड परीक्षा स्थगित करनी पड़ी।

ऐसे में बच्चों का रिजल्ट तैयार करने में स्कूल के प्राचार्यों एवं शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है। प्रश्नोत्तर सत्र में विभिन्न स्कूलों के प्राचार्यों ने कई प्रश्न किए जिनका समाधान संसाधक ने किया। बतौर संसाधक डीएवी झारखंड जोन डी की एआरओ डा. उर्मिला सिंह ने कहा कि सभी स्कूलों के प्राचार्य अनुभवी शिक्षकों की देखरेख में अत्यंत सावधानी पूर्वक टेबुलेशन करवाएं।

टेबुलेशन पूरी तरह स्पष्ट, निष्पक्ष एवं वस्तुनिष्ठ हो। अंक प्रियोडिक टेस्ट, फस्ट टर्म, मिड टर्म एवं प्रि बोर्ड के आधार पर दिए जाएं। जो छात्र किसी कारणवश किसी परीक्षा में असफल हो गए या परीक्षा नहीं दे पाए हों, उनके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षा की व्यवस्था की जाए। परीक्षा वस्तुनिष्ठ एवं फोन पर ओरल भी ली जा सकती है। रिजल्ट तैयार करने में छात्रहित का पूरा ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर हजारीबाग सीटी को-आर्डिनेटर सह डीएवी के प्राचार्य अशोक कुमार ने सभी प्राचार्यों से आग्रह किया कि वे जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार ही काम करें।

टेबुलेशन संबंधी समस्या निष्पादन के लिए सीटी को-ऑर्डिनेटर अथवा संसाधक डा. उर्मिला सिंह से मोबाइल पर विचार विमर्श करें। वह बतौर सीटी को-आर्डिनेटर सुबह छह बजे से रात साढ़े दस बजे तक मोबाइल पर समस्या निष्पादन के लिए उपलब्ध रहेंगे।