- दुकानों पर महत्वपूर्ण दवा और उपकरणों की प्राइस लिस्ट डिस्प्ले का सख्ती से पालन करने का निर्देश
रांची। रांची उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर ट्रेनी आईएएस ने दवा दुकानों का औचक निरीक्षण किया। उपायुक्त ने कल की बैठक में सभी दवा दुकान पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय उपस्थित होकर दवा बिक्री पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया था। अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) से ज्यादा पर बिल्कुल भी बिक्री नहीं हो, इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था। सही मूल्य पर दवा की बिक्री के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया था। आवश्यक दवा और कोविड-19 से बचाव के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली सामग्रियों (सैनिटाइजर, ऑक्सीमीटर इत्यादि) की प्राइस लिस्ट को भी दवा दुकानों पर डिस्प्ले करने का निर्देश दिया गया था।
ट्रेनी आईएएस दीपक कुमार दुबे, दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, सौरभ कुमार भुवानिया, सैयद रियाज अहमद और संदीप कुमार मीणा ने दुकानों का निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान कई दुकानों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अपने कार्यस्थल से अनुपस्थित थे। उपरोक्त अनुपस्थित दंडाधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
कई दुकानों पर कोविड प्रोटोकॉल के मानदंडों यानी सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा था। संबंधित दुकानदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। जिन दवा दुकानों में एमआरपी से संबंधित डिस्प्ले नहीं किया जा रहा है, उन्हें 24 घंटे के अंदर इसका पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
इन दुकानों का किया निरीक्षण
सरावगी एजेंसी (नियर पंजाब स्वीट हाउस)
बालाजी डिस्ट्रीब्यूटर (एसएन रोड)
न्यू गोल्डन डिस्ट्रीब्यूटर
मुस्कान फार्मा (एसएन रोड)
क्षमा फार्मा (एसएन रोड)
जय हिंद फार्मा, अलबर्ट एक्का चौक
ब्रदर्स फार्मा, अलबर्ट एक्का चौक
आजाद फार्मा (सैनिक मार्किट)
क्योर एंड केयर (कांके रोड)
राजधानी मेडिकल बरियातू
ओम मेडिकल बरियातू
डेज मेडिकेयर, नियर प्रेमसंस, कांके रोड
कार्यस्थल से अनुपस्थित पाए गए दंडाधिकारी
लक्ष्मण उरांव, रा0 प्रा0 वि0, उकरीद ओरमांझी
कमल नयन राऊत, उ0 उ0 वि0, उरुगुट्टू , कांके
जयप्रकाश कुमार, रा0 उ0 म0 वि0, ओचई, ओरमांझी