कोविड वैक्सीन संतानहीनता का कारण हो सकती है, सच आया सामने, देखें वीडियो

पोस्टमार्टम
Spread the love

कई फर्जी खबर और संदेशों के जरिए कोविड टीकाकरण को लेकर भ्रम फैलाए जा रहे हैं।

इनमें से एक भ्रम यह है कि वैक्सीन महिला व पुरुषों में संतानहीनता (infertility) का कारण हो सकती है।

PIB Fact Check में यह संदेश फर्जी पाया गया है।

यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है व इससे संतानहीनता होने का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

इस तरह की आधारहीन बातों पर विश्‍वास नहीं करें। इसे दूसरों को नहीं भेंजे।