कई फर्जी खबर और संदेशों के जरिए कोविड टीकाकरण को लेकर भ्रम फैलाए जा रहे हैं।
इनमें से एक भ्रम यह है कि वैक्सीन महिला व पुरुषों में संतानहीनता (infertility) का कारण हो सकती है।
PIB Fact Check में यह संदेश फर्जी पाया गया है।
यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है व इससे संतानहीनता होने का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।
इस तरह की आधारहीन बातों पर विश्वास नहीं करें। इसे दूसरों को नहीं भेंजे।