विश्‍व हास्‍य दिवस पर एमबी डीएवी में प्रतियोगिता आयोजित

झारखंड
Spread the love

लोहरदगा। एमबी डीएवी पब्लिक स्कूल में विश्व हास्‍य दिवस पर ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम प्राचार्य जीपी झा के नेतृत्व और निर्देशन में सीसीए प्रभारी शिक्षक अश्विन पात्रों ने कराई।

मानसिक तनाव को कम करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए कक्षा एलकेजी से कक्षा द्वितीय तक के बच्चों के मध्य ‘हंसी सर्वश्रेष्ठ दवा है’ शीर्षक के अंतर्गत स्माइली मास्क/फनी कार्टून बनाकर तथा प्रेरणादाई गीत गाने की प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन कराया गया। इसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक हंसाने वाले रूप बनाकर तथा जिंदगी की यही रीत है हार के बाद ही जीत है, जिंदगी हर कदम एक नई जंग है, जैसे तरह-तरह के प्रेरणादायी गीत गाकर लोगों के मानसिक तनाव को कम करने का प्रयास किया।

प्रतियोगिता में कक्षा एलकेजी में प्रथम स्थान दिव्यांश मेहता, अनुश्री लकरा व याशिका कुमारी ने अर्जित किया। कक्षा यूकेजी में प्रथम स्थान जीविशा बोचिवाल व अयांश राज ने अर्जित किया। कक्षा प्रथम में प्रथम स्थान प्राची विश्वकर्मा, मान्या चौधरी, यथार्थ गुप्ता व साक्षी कुमारी ने अर्जित किया। कक्षा द्वितीय में प्रथम स्थान वेदांश पंकज सिन्हा, रिशीथ राज दास, समर्थ राज, आलिया अंबर, त्रानी कुमारी, सुजल राज, लाल अर्श नाथ शहदेव, सुजल उरांव व रूद्र प्रताप सिंह ने अर्जित किया। इस प्रतियोगिता में अश्विन पात्रो, संगीता मित्तल, सोमिता दास और रजनी प्रसाद ने सक्रिय भूमिका निभाई।