लातेहार। लातेहार के राजहार कोविड केंद्र पर प्रतिनियुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (सीएचओ) रविवार को जिला प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था व मानदेय भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए। इससे कोविड केंद्र का कामकाज ठप हो गया। इसकी सूचना जिला प्रशासन को मिलते ही एसडीएम शेखर कुमार, सिविल सर्जन डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव और डीटीओ संतोष कुमार सिंह ने राजहार कोविड केंद्र पहुंच सभी सीएचओ से वार्ता की और हड़ताल खत्म करने का आग्रह किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा कि दो दिन पूर्व करकट की महिला की मौत होने पर उनके परिजनों ने स्टाफ और चिकित्सक के साथ विवाद किया था। डीसी ने चिकित्सक व सभी स्टाफ को ही उल्टा शो कॉज कर दिया। साथ ही सेवा संविदा भी समाप्त करने की चेतावनी दी।
सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि निष्ठा और ईमानदारी से हमलोग रात दिन कोविड मरीजों की सेवा कर रहे हैं। लातेहार की एक सीएचओ कोरोना पॉजिटिव रहने के बावजूद ड्यूटी पर तैनात है, लेकिन इसको देखने वाला कोई नहीं है। सीएचओ ने कहा कि जबतक कोविड केंद्र पर सुरक्षा की पूरी व्यवस्था और मानदेय नहीं मिलेगा, हमलोग हड़ताल पर ही रहेंगे।
इधर डीसी अबु इमरान ने कहा कि कोविड हेल्थ सेंटर कार्य कर रहे डॉक्टर, नर्स एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को मूलभूत सुविधाएं एवं सुरक्षा उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता में शामिल है। डीसी ने वहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि विधि व्यवस्था की समस्या दिखाई देने पर उसे रोकने के लिए तुरंत कारवाई करें। वहीं सिविल सर्जन को वहां कार्यरत डॉक्टर और नर्सों को पीपीई किट, मास्क और ग्लब्स उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।