सुकमा। जिले के बासागुड़ा से लगभग 15 किमी. दूरी पर ग्राम सिलगेर में स्थापित किये गए सीआरपीएफ, एसटीएफ और डीआरजी के संयुक्त कैम्प पर सोमवार को नक्सलियों ने हमला बोल दिया। इसको हटवाने के लिए 04-05 दिनों से बड़ी संख्या में ग्रामीण कैम्प के आसपास इकट्ठा थे। इसी का फायदा उठाकर नक्सलियों ने आज फायरिंग कर दी। मुस्तैद जवानों की जवाबी कार्यवाही में तीन लोगों के मारे जाने की सूचना है। स्थानीय लोग ग्रामीणों के मारे जाने की बात कह रहे हैं तो दूसरी ओर पुलिस कुछ नक्सली के मारे जाने का दावा कर रही है। कैंप के आस-पास अभी भी तनाव का माहौल बना हुआ है।
बस्तर के आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि आज कैम्प में कुछ नक्सलियों ने हमला कर दिया जिसमें 3 पुरुष मारे गए हैं जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं। अभी उनकी पहचान नहीं हो सकी है। मौके पर और फोर्स भेजी गई है। अभी ऑपरेशन चल रहा है। इसके रुकने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। उन्होंने कहा कि सिलेगर कैंप के खुलने से नक्सलियों को अपनी जमीन खोने का डर सता रहा है जिससे बौखलाए नक्सली ग्रामीणों की आड़ में हमला करके किसी भी तरह यहां से कैंप हटवाने के प्रयास में लगे हुए हैं।