बड़ा फैसला : कोरोना की रोकथाम के लिए बिहार के सभी विधायक को देने होंगे 2 करोड़

बिहार मुख्य समाचार
Spread the love

विक्रम गोयल

पटना। कोरोना की रोकथाम और उपचार के लिए बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इसके अनुसार विधानसभा और विधानपरिषद के सभी सदस्यों को विधायक निधि से 2 करोड़ रुपये देने होंगे। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना द्वारा प्रदत्त राशि को स्वास्थ्य विभाग में गठित कोरोना उन्मूलन कोष में जमा किया जाएगा। योजना एवं विकास विभाग ने इसका संकल्‍प जारी कर दिया है।

जारी संकल्‍प में कहा गया है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से बिहार भी प्रभावित है। इस वैश्विक महामारी की राज्य में रोकथाम और इससे संक्रमित व्यक्तियों की जांच एवं उपचार के लिए आवश्यक सामग्री, सेवाएं व अन्य आधारभूत संरचना की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना मद से आवश्यक निधि का प्रावधान किया जाय। इस परिप्रेक्ष्य में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना द्वारा प्रदत राशि को स्वास्थ्य विभाग में गठित कोरोना उन्मूलन कोष में जमा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत कोरोना वायरस की रोकथाम एवं उपचार के लिए 2 करोड़ रुपये की राशि बिहार विधानसभा और बिहार विधान परिषद के प्रत्‍येक सदस्‍य को वित्तीय वर्ष 2021-22 की अनुमान्यता राशि से योजना एवं विकास विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग सृजित कोरोना उन्मूलन कोष में उपलब्ध कराया जायेगा।

सदस्‍य चाहें तो 2 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि की अनुशंसा मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में उपलब्ध होने वाली राशि से कर सकते है। इस संबंध में सदस्यों द्वारा अपनी अनुशंसा अपर मुख्य सचिव योजना एवं विकास विभाग को उपलब्ध करा दी जायेगी।

मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना मद से उपलब्ध कराई गई राशि से स्वास्थ्य विभाग पूरे राज्य में किसी भी क्षेत्र के लिए कोरोना वायरस के संबंध में नियमानुसार किसी भी प्रकार का व्यय कर सकेगा।