आईबीए की सलाह पर बदला बैंकों का समय, अब सिर्फ 4 घंटे ही होगा काम

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर भारतीय बैंक संघ (IBA) ने देश के सभी बैंकों को बैंकिंग का काम सुबह 10 से दोपहर 2 बजे के बीच चार घंटे सीमित रखने की सलाह दी है। इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के साथ ही अन्य सरकारी और प्राइवेट बैंक ने इन नियमों को लागू कर दिया है। खुलने और बंद होने का नया नियम 31 मई तक प्रभावी रहेगा।

हालांकि, कोरोना के केसों के हिसाब से राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति यह तय करेगी कि इस नए नियम को किन क्षेत्रों में लागू किया जाना है। बता दें कि IBA ने बैंक कर्मियों की सुरक्षा के मुद्दे पर राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (SLBC) के संयोजकों से कहा कि वह कोविड 19 की स्थिति और जरूरतों के मुताबिक बैंक की मानक परिचालन प्रक्रिया (SoP) में सुधार कर सकते हैं। इन नए नियमों के अनुसार बैंकों में नकद जमा व निकासी, चेक से जुड़े काम और डिमांड ड्राफ्ट/RTGS/NEFT से जुड़े काम जैसी अनिवार्य सेवाएं चालू रहेंगी।