
मुंबई। गायक अरमान मलिक ने ईको नामक अपने एक सिंगल के लिए कोरियाई-अमेरिकी गायक-गीतकार एरिक नाम और अंतर्राष्ट्रीय म्यूजिक प्रोड्यूसर कैशमर के साथ हाथ मिलाया है। इसे शुक्रवार को जारी कर दिया गया। इसमें रिश्ते में एक असमंजस की स्थिति को उजागर किया गया है, जिससे पार्टनर्स दूर हो जाते हैं। अरमान कहते हैं, ईको पर बात तब बनी थी, जब कोरोना से ठीक पहले लॉस एंजेलिस में मेरी कैशमर से मुलाकात हुई थी। उन्होंने कुछ अनरिलिज्ड मैटेरियल्स बजाए, जिसमें ईको भी शामिल था। मुझे यह काफी भाया और मैं उनके ही स्टूडियो में इसके डेमो वर्जन को रिकॉर्ड किया।
साल 2020 के बीच में ट्विटर पर एक छोटी सी बातचीत है, जैसा कि अकसर इंटरनेट पर हुई दोस्ती के दरमियान होता है। इसके बाद हमने किसी प्रोजेक्ट पर साथ में काम करने के बारे में भी बातें की और फिर धीरे-धीरे ईको का जिक्र आया। फिर हम अगले कुछ महीनों तक इस पर काम करते रहे। कैशमर और एरिक जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ मिलकर एक ऐसे बेहतरीन गीत का निर्माण करने का अनुभव शानदार है। गाने को भारतीय-अमेरिकी डीजे और म्यूजिक प्रोड्यूसर नाइल्स होलोएल-धर उर्फ कैशमर के रिकॉर्ड लेबल धर्मा वल्र्डवाइड के माध्यम से रिलीज किया गया है।